नई दिल्ली: भारत में क्रेडिट कार्ड से खर्च करने चलन बढ़ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डेटा की मानें तो मई महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट से यूथ एक्स्ट्रा इनकम कर रहा है, इसलिए बहुत से ऐसे खर्चे भी अब क्रेडिट कार्ड से हो रहे हैं जो पहले नहीं होते थे.
जी हां, कभी शॉपिंग करने के लिए लग्जरी की तरह इस्तेमाल होने वाला क्रेडिट कार्ड अब लोगों के बीच पेमेंट का आम ऑप्शन बनता जा रहा है. वहीं बाजार में मौजूद को-ब्रांडेड कार्ड की मदद से लोग रिवार्ड पॉइंट से एक्स्ट्रा बेनेफिट या इनकम भी कर रहे हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक मई के महीने में लोगों के क्रेडिट कार्ड से खर्च के मासिक औसत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
किराने से घर का किराया तक क्रेडिट कार्ड से
आम तौर पर लोग घर का किराया भरने या बाजार से किराना लाने का खर्च डेबिट माध्यम से किया करते थे, लेकिन भारत में रिटेल के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट नेटवर्क का विस्तार होने लोग जहां किराने का बिल क्रेडिट कार्ड से भर रहे हैं. वहीं Cred जैसे कई ऐप्स लोगों को क्रेडिट कार्ड से ही घर का किराया तक भरने का ऑप्शन देते हैं.
यूथ के बीच इस तरह से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का चलन काफी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह भी है, क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च और टाइम पर पेमेंट करने के चलते लोगों का CIBIL Score बेहतर होता है. इसका फायदा लोगों को कार या होम लोन लेने के वक्त मिलता है.
वहीं अगर क्रेडिट कार्ड को-ब्रांडेड है यानी बैंक ने किसी खास ब्रांड के साथ टाई-अप करके कार्ड जारी किया है, तो एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट का फायदा भी लोगों को मिलता है. इसलिए लोगों के बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने से लेकर, फ्लाइट-ट्रेन के टिकट कराने तक का खर्च कार्ड से किया जा रहा है, क्योंकि बाजार में इनसे जुड़े कई को-ब्रांडेड कार्ड मौजूद हैं. इन कार्ड पर एक्स्ट्रा फ्री शॉपिंग या रिवॉर्ड पॉइंट को कैश करने, क्रेडिट कार्ड बिल भरने में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. यानी लोगों को होती है एक्स्ट्रा इनकम.
क्रेडिट कार्ड से खर्च का बना रिकॉर्ड
आरबीआई का लेटेस्ट डेटा बताता है कि मई में देश के अंदर क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च 1400 अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. ये क्रेडिट कार्ड से खर्च करने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़ गई है.
अप्रैल में देश के अंदर 8.65 करोड़ क्रेडिट कार्ड एक्टिव थे, जो मई में 8.74 करोड़ हो गए. वहीं वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों में क्रेडिट कार्ड की संख्या में करीब 20 लाख का इजाफा हुआ है. देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड HDFC Bank के हैं. इनकी संख्या 1.81 करोड़ है. इसके बाद नंबर आता है SBI Card का जिसने मार्केट में 1.71 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ICICI Bank है और चौथा नंबर Axis Bank का है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved