मनोरंजन

‘पठान’ का शानदार सफर जारी, पाकिस्‍तान में भी मचा रही धमाल

मुंबई (Mumbai)!  शाहरुख़ खान (SRK) की फिल्म ”पठान” #Pathaan का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्‍म ”पठान” #Pathaan ने अभी तक इतनी कमाई कर ली कि रिसर्च करने वाले भी दांतो तले अंगुली दबा रहे है। भारत ही नहीं बल्कि ‘पठान’ पाकिस्तान (Pakistan) में भी धमाल मचा रही है। भले ही यह फिल्म पड़ोसी देश में आधिकारिक रूप से रिलीज नहीं हुई हैं, लेकिन वहां ‘पठान’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है!  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ को पाकिस्तान (Pakistan) में कई जगह गैरकानूनी तरीके से दिखाया जा रहा था लोगों को फिल्म का टिकट 900 रुपए तक में बेचा गया।

]
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘पठान’ ने अपने रिलीज़ के 10वें दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में करीब 13. 5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 10 दिन में ”पठान” ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 362. 05 करोड़ की कमाई कर ली है। ”पठान” ने इसके साथ ही ”बाहुबली 2”, ”केजीएफ 2” और ”दंगल” के बाद किसी भी दूसरी फिल्म की हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

जबकि पाकिस्तान के सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर को लगी उसने तत्तकाल विभिन्न स्थानों पर ‘पठान’ की अवैध सार्वजनिक स्क्रीनिंग रोक दी. सेंसर बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, ‘कोई भी व्यक्ति किसी सिनेमा के माध्यम से किसी फिल्म की सार्वजनिक, या निजी स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं करेगा, जब तक कि फिल्म को बोर्ड द्वारा सार्वजनिक स्क्रीनिंग के लिए विधिवत प्रमाणित नहीं किया जाता है।
”पठान” के बॉक्स ऑफिस पर इस शानदार सफर को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बहुत जल्द बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ देगी। बाहुबली 2 के नाम हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा 510 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड है। जिस तेजी से सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई बढ़ रही है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार तक बाहुबली 2 के आंकड़े के और करीब पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को एक बार फिर ”पठान” बंपर कमाई करेगी।



अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को ही ”पठान”, ”दंगल” के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन 374 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। रविवार या फिर सोमवार तक यह ”केजीएफ 2” के भी 427.49 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ देगी। अगर इसी तरह ”पठान” बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो अपने दूसरे हफ्ते में ”बाहुबली 2” के 510.56 करोड़ रुपये के कलेक्शन को आसानी से पार कर जाएगी। वैसे भी अपने दूसरे शुक्रवार को ”पठान” ने ”KGF 2” से 15-20% बेहतर कमाई की है। ऐसे में ”पठान” फिल्म कलेक्शन के इन सभी रिकार्ड्स को आसानी से तोड़ सकती है।

विदित हो कि फरवरी 2019 में, पाकिस्तान के सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर ने दोनों देशों के बीच तनाव के बीच देश में किसी भी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया था।

Share:

Next Post

न छेनी, न चलेगी हथौड़ी.... करोड़ो साल पुरानी शाली ग्राम शिलाओं से ऐसे बनेगी रामलला की मूर्ति

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अयोध्या में बन रहे भगवान राम (lord ram) के भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति तैयार करने के लिए नेपाल से शाली ग्राम शिलाएं लाई गई हैं। ये शिलाएं नेपाल के काली गंडकी नदी से लाई गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 600 करोड़ साल पुरानी इन शिलाओं से […]