
मेंगलुरु। अपने अपहरण (Kidnapped) का नाटक रचकर माता-पिता से फिरौती वसूलने की कोशिश करने वाला उडुपी का 25 वर्षीय युवक आखिरकार जेल की सलाखों(bars) के पीछे पहुंच गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक वरुण नायक गोवा में दोस्तों के साथ मजे कर रहा था जब उन्होंने अपहरण के नाटक की साजिश रची. नायक को जुएं की लत है.
शख्स ने अपने दोस्तों के मोबाइल फोन (mobile phone) से अपने माता-पिता को फोन किया और उनसे कहा कि कुछ अजनबियों ने उसका अपहरण कर लिया है तथा वे फिरौती के तौर पर पांच लाख रुपये मांग रहे हैं.
युवक को मंडोवी नदी के बीच में स्थित एक कैसिनो से पकड़ा गया, जहां वह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. नायक को मंगलवार को उडुपी लाया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपने माता-पिता से पैसे वसूलने के लिए अपहरण की कहानी गढ़ने की बात स्वीकार की.
सूत्रों ने बताया कि उसने पहले बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह बेरोजगार था. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved