व्‍यापार

Share Market: गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 251 अंक लुढ़का, निफ्टी भी लाल निशान पर

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार के शुरु होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक गिरकर खुला, तो वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी लाल निशान पर शुरुआत की। बीते कारोबारी दिन दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर 
आज कारोबार शुरू होने पर सेंसेक्स 251.15 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 60,071.22 के स्तर पर खुला। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के बंद के दौरान 18 हजार के स्तर से फिसल गया था और आज भी 64.60 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 17,934.60 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को आई थी बड़ी गिरावट 
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 18000 के स्तर से नीचे आकर 110.25 अंक या 0.61 फीसदी फिसलकर 17,799.20 के स्तर पर आकर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

अमेरिका: भारत से सीमा युद्ध में उलझा चीन, पड़ोसियों के लिए बन रहा बड़ा खतरा

Wed Nov 17 , 2021
वाशिंगटन। दक्षिण पूर्व एशिया व भारत की यात्रा से अमेरिका वापस लौटे सांसद जॉन कोर्निन ने अमेरिकी संसद के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ सीमा युद्ध में उलझा हुआ है और यह देश अपनी आक्रामक नीतियों के चलते पड़ोसियों के […]