img-fluid

मंतर पर खुद को गोली मारने वाला MP का, बहन बोली- नौकरी नहीं मिली तो…

November 14, 2025

नई दिल्‍ली। दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले अंबाह निवासी लोकेंद्र सक्सेना (Lokendra Saxena) का शव बुधवार को उनके निवास लाया गया। आज अंबाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। लोकेंद्र कोलड्रिंक की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि लोकेंद्र पिछले छह साल से सरकारी सिस्टम से परेशान थे। वह अपनी विधवा बहन रश्मि सक्सेना को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्हें लगा कि उनके इस कदम से शासन-प्रशासन जागेगा।

भाई की मौत से टूट चुकी बहन रश्मि सक्सेना ने रोते हुए कहा कि अब वह नौकरी लेकर ही रहेंगी, नहीं तो वह भी आत्महत्या कर लेंगी। उन्होंने सवाल उठाया, क्या सरकार मुझ विधवा को भृत्य की नौकरी भी नहीं दे सकती है? लोकेंद्र सक्सेना बीते 06 साल में सरकारी सिस्टम से इतना परेशान हो गया कि उसे केवल खुद को खत्म करने से ही शासन प्रशासन के जागने का रास्ता दिखाई दिया। उसको लगा कि अगर वह खुद को ही खत्म कर के शासन को गहरी नींद से जगा सके।



रश्मि सक्सेना ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग ने यह कहते हुए नौकरी नहीं थी कि तुम्हारा सर्विस रिकॉर्ड में कोई नाम दर्ज नहीं है। तुम्हें खुद को आदित्य की पत्नी साबित करने कोर्ट जाना पड़ेगा। वहीं रश्मि सक्सेना का कहना है कि मैंने शिक्षा विभाग को अपनी शादी के कई साक्ष्य उपलब्ध कराए जिसमें उन्होंने कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेज, आर्य समाज की ओर से शादी का सर्टिफिकेट भी दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन उन्हें आदित्य की पत्नी मानने को तैयार नहीं हुआ। बड़ी बहन रश्मि सक्सेना की दो शादियां हुई थीं। पहले पति के देहांत के बाद उनकी मुरैना में कोतवाली थाने के पीछे रहने वाले आदित्य सक्सेना से शादी हुई थी जिनका भी वर्ष 2019 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

इसी उम्मीद में लोकेंद्र रविवार रात को अपने घर से दिल्ली के लिए निकले थे।उन्हें आशा थी कि दिल्ली में बैठे अधिकारी उनकी बहन को न्याय दिलाकर नौकरी दिलवा देंगे। हालांकि जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे अन्य लोगों को देखकर उनकी आखिरी उम्मीद भी टूट गई।इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई।मृतक की विधवा बहन रश्मि सक्सेना भी उनके साथ दिल्ली जाने वाली थीं, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह नहीं जा सकीं।सोमवार सुबह लोकेंद्र ने अपनी बहन को फोन कर दिल्ली पहुंचने की जानकारी दी थी।बहन ने उनसे पूछा था कि क्या हुआ।कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस का फोन आया, जिसमें परिवार को लोकेंद्र सक्सेना की ओर से जंतर मंतर पर आत्महत्या करने की सूचना दी गई।

Share:

  • बिहार चुनाव की पावर रही महिला वोटर्स, इतने हैं कारण

    Fri Nov 14 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 का नतीजा आते ही तय होगा कि अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा और कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी. लेकिन इस बार चुनावी कहानी सिर्फ पार्टियों और जातियों तक सीमित नहीं रही है. सबसे बड़ा बदलाव महिला मतदाताओं और युवाओं की भूमिका में देखने को मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved