img-fluid

‘आज वोट कटने की बात कल खेत-जमीन तक पहुंचेगी’, अखिलेश ने SIR को बताया महाषड़यंत्र

November 28, 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से करवाए जा रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए मतदाता सूची (Voter List) को शुद्ध करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने SIR को महा-षड़यंत्र बताया है। अखिलेश ने दावा किया कि आज वोट कोटने की बात हो रही है तो कल ये बात आरक्षण छीनने और मध्यम वर्ग के लॉकर तक भी पहुंच सकती है। इसके अलावा, अखिलेश यादव ने सभी से साजिश के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की। साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी के सहयोगी दलों को भी चेताया। इस खबर में देखें अखिलेश यादव ने SIR को लेकर क्या-क्या आरोप लगाए।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, ”ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है कल को खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्य वर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी। ये देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी। ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है। हमारी सभी विपक्षी दलों और यहां तक कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों से ये अपील है कि एकजुट हों और बीजेपी के इस महा-षड़यंत्र का पर्दाफाश करें। जो दल बीजेपी को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले बीजेपी उन्हीं का खात्मा करेगी। इसीलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें। बीजेपी, बीजेपी के संगी-साथी और बीजेपी सरकार की तिकड़ी व चुनाव आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग, पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण कर रहे हैं।”

Share:

  • 'जिस पार्टी का कार्यकर्ता जहां है वहीं रहे', BJP, शिवसेना और NCP में बनी सहमति, बावनकुले ने दी जानकारी

    Fri Nov 28 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में महायुती (Mahayuti) के तीनों दलों ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (Shivsena) और एनसीपी (NCP) तीनों पार्टियों ने मिलकर महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम फैसले को अंजाम दिया है, जिसके तहत निकाय चुनाव (Municipal Elections) के पूर्व महायुती में शामिल तीनों घटक दल आपस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved