बड़ी खबर

दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 92लाख 37 हजार पार, अब तक 7 लाख से ज्यादा की मौत

जिनेवा । कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों अमेरिका, ब्राजील, भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में बीते दिन दुनियाभर में 2.71 लाख नए मामले आए, जबकि 6240 लोगों की मौत हुई. अबतक एक करोड़ 92लाख 37 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 23 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 61 लाख 75 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 50.31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 58 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1182 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के 24 घंटे में 54 हजार नए मामले और आए हैं. भारत में 2,025,409 संक्रमण और मौतें 41,638 और रूस में संक्रमित केस 871,894 व मौतें 14,606 की संख्‍या में हो चुकी है।

इसी प्रकार से मैक्सिको में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 456,100 पहुंच गया और इनमें से अबतक 49,698 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका में 538,184 संक्रमित और अबतक मौतें- 9,604, पेरू में 447,624 के संक्रमण के बीच 20,228 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसे ही चिली 366,671 संक्रमण मामले सामने आए हैं जिनमें से 9,889 लोगों की मौत अब तक हुई हैं । कोलंबिया में संक्रमित केस 357,710, सामने आए हैं और मौतें 11,939 अब तक हो चुकी हैं। एक अन्‍य देश स्पेन में भी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ दिखता है, यहां 354,530 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 28,500 लोगों की मौत हुई हैं। उधर, दुनिया के अट्ठारह देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है.

Share:

Next Post

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट सहित कई अभिनेत्रियों को भेजा नोटिस

Fri Aug 7 , 2020
फिल्मी दुनिया में कैरियर बनाने के नाम पर लड़कियों का शोषण करने के एक मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट, मौनी रॉय सहित कई अभिनेत्रियों को नोटिस भेजा है. आयोग ने इन सभी को नोटिस भेज कर लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में बयान दर्ज करने को कहा है. यह मामला […]