img-fluid

Bar Association की नाराजगी से शुरु नहीं हो सकी न्यायालय का Police Station

July 01, 2021

  • वकीलों को मैनेज करने पुन: होगा चौकी का उद्घाटन

भोपाल। भोपाल कोर्ट (Bhopal Court) में पिछले महीने 18 जून को पुलिस चौकी का लोकार्पण तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा (Judge Rajendra Kumar Verma) द्वारा किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) और भोपाल डीआईजी इरशाद वली (Bhopal DIG Irshad Wali) सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। उद्घाटन पट्टिका पर तत्कालीन एडीजे, भोपाल कलेक्टर, डीआईजी सहित एसपी,एएसपी,क्षेत्रीय सीएसपी और टीआई तक का नाम लिखा गया। वहीं जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) के अध्यक्ष के नाम का उल्लेख इस पर नहीं था। यही कारण है कि ऐसोसिएशन का कोई भी सदस्य लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। यहां तक की वकीलों के दबाव में इस चौकी को अब तक सुचारू रूप से शुरु नहीं किया जा सका है।
जानकारी के अनुसार वकीलों ने बीती 18 जून को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ही तत्कालीन डीजे को उद्घाटन पट्टिका पर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष का नाम नहीं होने की शिकायत की थी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि पुलिस की ओर से उन्हें कार्यक्रम का कोई इनवीटेशन भी नहीं दिया गया। वकीलों की नाराजगी को देखते हुए तत्कालीन डीजे ने ऐसोसिएशन का पक्ष पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा। जिसे देखते हुए लोकार्पण कार्यक्रम के तत्काल बाद से ही चौकी को ताला बंद कर दिया गया। अब तक चौकी के लिए पुलिस बल आवंटित नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो बार ऐसोसिएशन के अधिकारियों और सदस्यों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक लोकार्पण पट्टिका पर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी का नाम नहीं लिखा जाएगा, चौकी शुरु नहीं करने दी जाएगी। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो वकीलों को मैनेज करने पुलिस के आला अधिकारी एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय परिसर में स्थित चौकी में करने जा रहे हैं। इसी के साथ यहां लगी उद्घाटन पट्टिका को भी बदलने पर विचार किया जा रहा है। नई उद्घाटन पट्टिका पर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष के नाम का उल्लेख भी देखने को मिल सकता है।

Share:

  • UP की सियासत में श्री कृष्ण की एंट्री, नए नारे के साथ दिखे Akhilesh Yadav के पोस्टर

    Thu Jul 1 , 2021
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में भगवान श्री राम के बाद अब प्रभु श्री कृष्ण की एंट्री भी हो गई है. लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नए पोस्टर और होल्डिंग दिख रहे हैं. जिस पर नया नारा लिखा हुआ है- ‘कृष्णा कृष्णा हरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved