img-fluid

MP के सतना जिले में सामने आया देश का सबसे गरीब आदमी… वार्षिक आय मात्र 3 रुपये!

July 26, 2025

सतना। दुनिया भर में अरबपतियों की सूची (List of Billionaires) बनती हैं। लेकिन अगर कभी “सबसे गरीब आदमी” (Poorest Man) की सूची तैयार हो, तो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) का यह नाम सबसे ऊपर रहेगा। यहां के नयागांव निवासी रामस्वरूप का एक आय प्रमाण पत्र (Income certificate) सामने आया है। इसमें उसकी सालाना आय महज तीन रुपये दर्ज है। यानी महीने भर की औसत आमदनी 25 पैसे। इतने में न चाय मिलती, न नमक।


यह कोई सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुला नहीं है। बल्कि प्रशासन की ओर से विधिवत जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं। पूरा मामला सतना जिले की कोठी तहसील का है। यहां के नयागांव गांव में रहने वाले रामस्वरूप पिता श्यामलाल के नाम पर 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस दस्तावेज में उसकी और उसके पूरे परिवार की सालाना आमदनी तीन रुपये दर्शाई गई है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी हैं। यानी यह किसी शरारत का हिस्सा नहीं बल्कि प्रशासन की अनदेखी का प्रमाण है। जैसे ही यह दस्तावेज सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने व्यवस्था की गंभीर चूक पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोग सोचने पर मजबूर है कैसे कोई इतना गरीब हो सकता है।

प्रशासन की कार्यशैली को लेकर चिंता भी जताई जा रही है कि किस आधार पर ऐसे प्रमाण पत्र तैयार होते हैं। कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से इस मसले पर बात की गई तो उन्होंने बताया की यह एक लिपिकीय त्रुटि थी। जैसे ही मामला सामने आया पुराना प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है और नया प्रमाण पत्र जारी किया गया है। नए सर्टिफिकेट में रामस्वरूप की वास्तविक सालाना आय 30,000 दर्शाई गई है।

Share:

  • रीवा : सैलरी मांगने पर कांग्रेस विधायक और गुर्गों ने युवक को जमकर पीटा, MLA समेत 5 पर केस दर्ज

    Sat Jul 26 , 2025
    रीवा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) के सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा (MLA Abhay Mishra) और उनके गुर्गों पर उनके घर काम करने वाले एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कांग्रेस विधायक और उसके गुर्गों पर सैलरी (salary) मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved