नई दिल्ली: इस साल क्रिकेट के दिग्गजों का संन्यास (Retirement of cricket legends) लेने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं अब न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. डिवाइन 30 सितंबर से शुरू होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगी.
डिवाइन का ये फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा 17 सदस्यीय सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा से पहले आया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की घोषणा बुधवार को की जाएगा. डिवाइन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. डिवाइन ने कैजुअल प्लेइंग अग्रीमेंट को चुना है. जिसके तहत वो कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं होगी. लेकिन टीम के लिए खेलती हुई नजर आएंगी.
डिवाइन का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने 152 वनडे मैचों में 31.66 की औसत से 3990 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही डिवाइन ने वनडे क्रिकेट में 107 विकेट भी झटके हैं. डिवाइन ने संन्यास के फैसले पर कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए फैसला करने का यह सही समय है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस फैसले पर पहुंचने में मेरी मदद की.”
डिवाइन ने मंगलवार को संन्यास का एलान किया. डिवाइन से पहले इस साल कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. कोहली-रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. स्टीव स्मिथ, मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. हाल ही में निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इस साल के शुरुआत में मार्टिन गप्टिल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एंजेलो मैथ्यूज भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं. इसके अलावा और भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved