देश

कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन में जोरदार आवाज के साथ निकली चिंगारी, यात्रियों में मच गई अफरातफरी

बक्सर (Buxar)। दानापुर रेलखंड (Danapur railway section) पर डुमरांव में गुरुवार की सुबह भगत सिंह कोठी टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) के इंजन में जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद डुमरांव स्टेशन पर कामाख्या काफी देर तक रुकी रही। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर राजधानी सहित कई ट्रेनें खड़ी रही। घटना की सूचना कंट्रोल रुम को दी गई। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक के निर्देश पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की।

बताया गया कि इंजन (engine) का कोई हिस्सा टूट कर गिर गया था। जिससे हादसा हुआ। हालांकि, जानमाल की क्षति नहीं हुई। करीब सवा दो घंटे के बाद परिचालन सामान्य हुआ। 24 घंटे के अंदर इसी रेलखंड पर दूसरी बार ट्रेन में तकनीकी खराबी (technical fault) आना संयोग है अथवा साजिश? इसकी जांच की जा रही है।


जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन (local train station) से रात्रि 1:00 बजे खुल आरा रेलवे स्टेशन पर 1:45 पर पहुंचने वाली भगत सिंह कोठी टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस (15623 डाउन) विलंब से चलते हुए रात्रि 3:36 बजे बक्सर पहुंची। जहां से 3:40 बजे आगे के लिए रवाना हुई। ट्रेन बक्सर से जैसे ही आगे बढ़ी कि डुमरांव स्टेशन के समीप पहुंची जोरदार आवाज के साथ इंजन का कोई हिस्सा टूट कर गिर गया। इस दौरान चिंगारी भी निकली। जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी।

झटके के साथ रुकी ट्रेन, सहमे यात्री
जोरदार आवाज और झटके के साथ जब गाड़ी रुकी तो यात्रियों में अफरा-तफरी (commotion) मच गई। जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल दानापुर कंट्रोल को जानकारी दी। रेलवे कंट्रोल ने स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया। जिसके बाद यांत्रिक विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे और खराबी को दुरुस्त किया। जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई और सुबह 6:43 बजे आरा पहुंची।

Share:

Next Post

WTC फाइनल में भारत की हालत पर ऋषभ पंत ने शेयर की स्टोरी, खूब वायरल हो रहा क्रिकेटर का रिएक्शन

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Indian team wicketkeeper batsman Rishabh Pant) द ओवल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (world test championship final) का हिस्सा नहीं है। चोट के कारण वह लंबे समय के लिए टीम से बाहर हैं। पिछले साल भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत […]