व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1030 अंकों की उछाल

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी उछाल दर्ज किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कारोबार करीब 5 घंटे ठप रहा, जिसके बाद शेयर बाजार को शाम 5 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया।

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781.69 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 274 अंक ऊपर 14,982.00 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,881.17 को भी छुआ। इससे पहले मंगलवार को सेसेंक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 पर बंद हुआ था।


कारोबार के दौरान बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की, जिसके चलते एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक सेसेंक्स 1,335 अंकों की बढ़त के साथ 36,452.30 पर बंद हुआ। पूरे दिन के दौरान 3,099 शेयरों में कारोबार हुआ। 1,854 के शेयरों में बढ़त और 1,081 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 203.98 लाख करोड़ रुपए हो गया।

Share:

Next Post

आज निजीकरण समय की मांग, पब्लिक सेक्टर से कई लोगों के पेट पल रहे इस सोच को छोड़ना होगा: मोदी

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने निजीकरण (Privatisation) को आज की जरूरत बताया। उन्‍होंने यह भी बताया कि देश इस समय निजीकरण (Privatisation) की जरूरत क्‍यों है। उन्‍होंने कहा कि बहुत सारी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज से सरकार को और देश को क्या नुकसान हो रहे हैं। दरअसल वे बुधवार को निजीकरण (Privatisation) को लेकर आयोजित […]