वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि टैरिफ लगाने के उनके अधिकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का कोई भी संभावित फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इतिहास का सबसे बड़ा खतरा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का टैरिफ पर नकारात्मक निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ फैसला सुनाता है तो अमेरिका ‘आर्थिक रूप से पूरी तरह असहाय’ हो जाएगा।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि आसानी से और तेजी से लगाए गए टैरिफ की वजह से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में भारी वृद्धि हुई है और हम दुनिया के अब तक के सबसे आर्थिक रूप से मजबूत देश बन गए हैं। केवल अंधेरे और भयावह ताकतें ही इसे खत्म होते देखना चाहेंगी।
इस मुद्दे ने MAGA आंदोलन में भी विभाजन पैदा कर दिया है। ट्रंप की पूर्व करीबी सहयोगी मार्जोरी टेलर ग्रीन, जिन्होंने नवंबर में ट्रंप से सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी, ने कहा कि राष्ट्रपति सामर्थ्य (Affordability) पर ध्यान देने में पूरी तरह असफल रहे हैं। पिछले सप्ताह कॉस्टको अमेरिका की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी बन गई जिसने टैरिफ नीति को कानूनी चुनौती दी है। यह वही नीति है जिसे ट्रंप अमेरिकी व्यापार में लंबे समय से चले आ रहे असंतुलन को ठीक करने और अन्य देशों पर कूटनीतिक दबाव डालने का आधार बताते रहे हैं।
बता दें कि 5 नवंबर से सुप्रीम कोर्ट ट्रंप की व्यापक टैरिफ नीति की संवैधानिक वैधता की जांच कर रहा है, हालांकि अभी फैसले की कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है। कई बड़े व्यवसायों और डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्यों ने भी अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में मुकदमे दायर किए हैं। इनमें तर्क दिया गया है कि टैरिफ असंवैधानिक हैं क्योंकि टैरिफ लगाने का अधिकार केवल कांग्रेस के पास है और ये टैरिफ पूरी तरह अवैध हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved