img-fluid

दरवाजा तोड़ जेवर और नगदी ले गये चोर

September 11, 2021

जबलपुर। अधारताल थानातंर्गत कंचनपुर मैदा मिल के पीछे स्थित एक सूने मकान का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोर कीमती जेवर व नगदी चुरा ले गये। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना लगी तो उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय नीरज कुमार बिरहा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह संगीत सिखाता है। 9 सितंबर को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकार पूजा के लिये पैतृक मकान लालमाटी झामनदास चौक गया था। जहां रात रूक गये थे। दूसरे दिन सुबह दूधवाले ने फोन कर बताया कि बाहर गेट में ताला लगा हुआ है, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। जिस पर जाकर देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे सोने की झुमकी, सोने के टॉप्स, कंगन, दो मंगलसूत्र, चंदन हार, सोने की चेन, पांचाली, दो अंगूठी, 12 सोने की गुडिय़ा, दो जोड़ी चांदी की पायले व कुछ नगदी गायब थी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • युवक पर चाकू से हमला

    Sat Sep 11 , 2021
    जबलपुर। गढ़ा थानातंर्गत लडिय़ा मोहल्ले तालाब किनारे बस खड़ी करने की बात पर एक तत्व ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक की कमर व दोनों जांघों में गंभीर चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved