
इन्दौर। मप्र टूरिज्म बोर्ड के हर साल प्रदेश के खास पर्यटन स्थल पर होने वाले फेस्टिवल की शुरुआत इस साल गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल से हो चुकी है। अब अगला महोत्सव कूनो और चंदेरी में होगा। इसके बाद हनुवंतिया जल महोत्सव और मांडू उत्सव भी होंगे। इन दोनों फेस्टिवल के लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बोर्ड ने कूनो फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली है। वो 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके बाद चंदेरी में होने वाले महोत्सव की शुरुआत 28 नवंबर से हो सकती है। ये चंदेरी के महोत्सव की तीसरा साल होगा, वहीं प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में अपनी पहचान बना चुका हनुवंतिया जल महोत्सव भी इस साल करवाने की बात बोर्ड के अधिकारी कह रहे हैं।
बीते साल टेंडर में देरी के चलते ये महोत्सव नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल बोर्ड इसे समय पर शुरू करवाने का दावा कर रहा है। हर साल हनुवंतिया जल महोत्सव नवंबर माह में होता है और जनवरी अंत तक चलता है, जिसमें हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन बीते साल देरी के चलते इन पर्यटकों को निराशा हाथ आई थी, वहीं तीन साल से नहीं हो रहे मांडू उत्सव को भी इस साल नवंबर अंत या दिसंबर तक करवाने की बात कही जा रही है। यहां हर साल इस मौसम में देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक पहुंचते हैं।
महोत्सव के साथ दो से तीन महीने टेंट सिटी
हर साल इन सभी जगहों पर होने वाले उत्सव टेंट सिटी में होते है। पांच दिन के लिए मुख्य महोत्सव होता है, जिसके बाद दो से तीन महीने के लिए टेंट सिटी लगी रहती है, लेकिन बीते साल से बोर्ड और फेस्टिवल करवाने वाली एजेंसी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जिसके चलते अब पूरे समय हर कुछ दिन में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है, जिसमें बैंड, लाइव कंसर्ट जैसे परफार्मेंस रहते हैं। इसके अलावा यहां पूरे फेस्टिवल के दौरान पानी, जमीन और हवा में होने वाली कई एक्टिविटी जैसे साइक्लिंग, ट्रेकिंग, जंगल सफारी, नाइट जंगल वॉक, जिप लाइन, एयर गन शूटिंग, होर्स राइडिंग, योगा एक्सपर्ट की निगरानी में योग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलूनिंग जेट स्की, स्पीड बोटिंग, ड्रैगन बोट, बनाना बोट राइड कराई जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved