
इंदौर। यूजीसी (UGC) द्वारा लागू किए गए कथित काले कानून (black laws) के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण समाज (Golden Society) ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचकर नारेबाज़ी के साथ अपना विरोध दर्ज कराया और संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि यूजीसी ने जल्द ही यह काला कानून वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। समाज ने चेतावनी दी कि शांतिपूर्ण तरीके से शुरू किया गया यह विरोध भविष्य में बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है।इस अवसर पर स्वर्ण समाज के कई पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
View this post on Instagram
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved