मनोरंजन

खत्म हुआ इंतजार! ईद पर आएगी सलमान खान, कटरीना कैफ की ‘Tiger 3’; यशराज फिल्म्स ने जारी किया टीजर


मुंबई। शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज डेट की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी कर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। बता दें कि आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 यानी अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

सुपरस्टार सलमान खान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला टीजर जारी किया है। टीज़र में कटरीना कैफ कुछ शानदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं। अंत में कटरीना कैफ सलमान खान से पूछती हैं, ‘क्या आप रेडी हो’ तक भाईजान कहते हैं, ‘टाइगर हमेशा रेडी होता है’। टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान लिखते हैं, “हम सब अपना अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3… आइए सब वहां रहें ..हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर 3 का जश्न मनाएं।


गौरतलब है कि टाइगर 3 सलमान और कटरीना की एक्शन फिल्मों की सीरीज का तीसरा भाग है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जाएगा। फिल्म में, सलमान खान भारतीय जासूस अविनाश सिंह ‘टाइगर’ राठौर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक पाकिस्तानी जासूस जोया हुमैमी (कटरीना) से प्यार हो जाता है। तीसरी फिल्म की शूटिंग हाल ही में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पूरी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इससे पहले सलमान और कटरीना ने तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में भी फिल्म की शूटिंग की थी। इसमें इमरान हाशमी भी हैं। ‘एक था टाइगर’ नामक लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म 2012 में आई और कबीर खान द्वारा निर्देशित की गई थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। दूसरी फिल्म, ‘टाइगर ज़िंदा है’, 2017 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया था। सलमान और कटरीना ने फ्रैंचाइज़ी की दोनों किस्तों में अभिनय किया है।

Share:

Next Post

15 माह से नहीं मिला अनुदान, बैंक एफडी, खेती और चंदे से पाल रहे 533 गायें

Fri Mar 4 , 2022
गायों की मौत पर राजनीति तो शुरू, मगर मैदानी हकीकत किसी ने नहीं जानी, आज कलेक्टर को मिलेगी जांच रिपोर्ट… अफसरों ने किया गौशाला का दौरा इंदौर। सीहोर (Sehore) की कथा के बाद अब इंदौर (Indore) के पेडमी (Pedmi) स्थित गौशाला (Gaushala) में गायों की मौत (Death) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। जबकि […]