
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां नई मंडी थाना क्षेत्र (New Mandi Police Station Area) में एक महिला (Women) ने पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के कारण अपने पति (Husband) की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी पत्नी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के ‘ए टू जेड’ रोड इलाके में शुक्रवार को 30 वर्षीय कविता ने अपने 40 वर्षीय पति संजय कुमार की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने कविता पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने कविता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान कविता ने बताया कि उसने सोते समय संजय की गला घोंटकर हत्या की थी। उसने बताया कि हत्या का कारण संजय द्वारा अपनी पहली पत्नी के कारण उसकी उपेक्षा करना था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved