img-fluid

जिसकी हत्या के आरोप में जेल में बंद था पति, वो मिली जिंदा; BF संग भाग गई थी दिल्ली

November 26, 2025

मोतिहारी: बिहार (Bihar) में फिर एक पति (Husband) के साथ गजब का खेला हो गया. पत्नी (Wife) की हत्या के आरोप में वो पिछले चार महीनों से जेल में बंद था, तभी पता चला कि पत्नी तो जिंदा (Alive) है. और वो दिल्ली में अपने प्रेमी संग लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है. अब उन्हें दिल्ली से बिहार लाया जा रहा है.

शादी में धोखे की ये घटना मोतिहारी के अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड-10 की है. महाबली चौक के पास रहने वाले रंजीत कुमार की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया निवासी गुंजा देवी से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही गुंजा देवी मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति से बात करती थी.


03 जुलाई 2025 को वह रात में पति से लड़ाई की और आधी रात को घर से निकल गई. मामले को लेकर रंजीत कुमार ने अरेराज थाने में आवेदन देकर पत्नी को घर से गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई. उसके दो दिन बाद गूंजा के पिता ने उसकी हत्या कर शव को खपा देने का आवेदन दिया. तब पुलिस रंजीत को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने लगी. रंजीत डरा हुआ था.

रंजीत ने घटना के एक सप्ताह बाद ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद से वो जेल में ही बंद है. रंजीत के परिजन के सहयोग व आधुनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने सोमवार को गुंजा को एक लड़का के साथ दिल्ली में पकड़ लिया. वह लड़का भी गुंजा के गांव का ही बताया जा रहा है. इधर अरेराज थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी ने गुंजा के पहुंचने पर न्यायालय में बयान कराने की बात कही. फिलहाल दोनों को दिल्ली से वापस लाया जा रहा है. मामले में आगे क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Share:

  • हाफिज सईद छोड़िए, पाकिस्तान में बैठा है 10 मिलियन डॉलर का आतंकी

    Wed Nov 26 , 2025
    डेस्क: अमेरिका ने पाकिस्तान में बैठे सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा महमूद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. ओसामा अलकायदा का एशिया प्रमुख है, जो अमेरिका के लिए बड़ा खतरा माना जाता है. कहा जा रहा है कि ओसामा महमूद अलकायदा का आखिरी बड़ा कमांडर है. यह अगर पकड़ा जाता है तो अलकायदा एशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved