img-fluid

आरोपियों की प्रताडऩा से गवाह ने लगाई थी फांसी

January 11, 2022

  • मर्ग जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुर। सिहोरा थाना में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में गवाह को गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच में इस बात का पता चलते ही पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के हैं। सिहोरा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय रामकुमार चौधरी ने 14 अक्टूबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों तथा अन्य लोगों के कथन लिए गए, जिसमें पता चला कि थाना सिहोरा में दर्ज धारा 383, 354 क, एवं 34 भादवी के मामले में मृतक रामकुमार चौधरी गवाह था।


आरोपी लक्ष्मण पटेल, सौरभ पटेल, शिवकुमार पटेल, ऋषि राज पटेल, नागराज पटेल, वृंदावन पटेल, यमराज पटेल, गजराज पटेल मिलकर मृतक रामकुमार को न्यायालय में गवाही बदलने के लिए आए दिन परेशान करते थे। गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा दी जा रही प्रताडऩा से परेशान होकर रामकुमार ने 14 अक्टूबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों के कथनों के आधार पर सभी 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 306 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Share:

  • पति-पत्नि के झगड़ें में पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

    Tue Jan 11 , 2022
    अधारताल पन्नी मोहल्ले क्षेत्र की घटना जबलपुर। अधारताल थानातंर्गत पन्नी मोहल्ले में पति-पत्नि के बीच हो रहे झगड़े के बीच पड़ोसी युवक को बीच में बोलना काफी महंगा पड़ा। गुस्साए पति ने युवक से शराब के लिये रुपयों की मांग करते हुए उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर चोट पहुंचा दी। जिसे उपचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved