img-fluid

बाथरूम में नहाने गई थी महिला, गीजर से निकली गैस से घुटने लगा दम, फिर…

November 30, 2025

मुजफ्फरनगर: इस समय ठंड का मौसम है. इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. इससे पानी बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, लेकिन अगर गीजर का इस्तेमाल ठीक से न किया जाए तो कई बार ये जानलेवा साबित होता है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऐसा ही मामला सामने आया, जहां बाथरूम में चल रहे गीजर से उठी गैस की वजह से नहाने के दौरान एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई.

मृतक महिला की पहचान 35 साल की वर्षा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले गौरव की पत्नी थी. गौरव कॉस्मेटिक व्यापारी है. ये घटना शुक्रवार की है, सुबह को 8 बजे वर्षा नहाने के लिए बाथरूम में गई. उनके पति तभी सैर पर निकले थे और बच्चे और मां घर पर सोए हुए थे. जब गौरव करीब एक घंटे बाद सैर से वापस लौटे तो देखा कि पत्नी अभी तक बाथरूम से बाहर नहीं आई है.


इसके बाद गौरव ने दरवाजा खटखटाया और पत्नी वर्षा को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. ऐसे में गौरव डर गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही अंदर जाकर देखा तो वर्षा बेसुध हालात में पड़ी थी. गीजर से उठी गैस की वजह से वर्षा सांस नहीं ले पाई और बाथरूम में ही उसका दम घुटा गया. गौरव तुंरत वर्षा को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने वर्षा को मृत घोषित कर दिया.

गौरव और वर्षा के तीन बेटे हैं, जिनमें पहला 15 साल का राघव बंसल, दूसरा 12 साल का अथर्व बंसल और तीसरा 7 साल का वंश बंसल हैं. तीनों बच्चों का मां की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अचनाक से हुई वर्षा की मौत ने पूरी परिवार को तोड़ दिया. इस घटना से पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जब गीजर की गैस की वजह से दम घुटने से मौत हो गई हो.

Share:

  • भारत के पहले आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटकेओ, जयशंकर से करेंगे मुलाकात

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली. थाईलैंड (Thailand) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) सिहासक फुआंगकेटकेओ (Sihasak Phuangketkeo) अपने पहले आधिकारिक चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली (New Delhi) पहुंच गए हैं। उनका दौरा 2 दिसंबर तक चलेगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक थाई विदेश मंत्री 30 नवंबर को राजधानी में आधिकारिक बैठक करेंगे। उनका यह दौरा 30 नवंबर से 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved