बड़ी खबर

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 दिन में 500 करोड़ के पार पहुंचा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ का


मुंबई । शाहरुख खान की फिल्म (Shah Rukh Khan’s Film) ‘पठान‘ (‘Pathan’) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) 5 दिन में (In 5 Days) 500 करोड़ के पार पहुंच गया (Crossed 500 Crores) । फिल्म हर दिन 100 करोड़ की कमाई कर रही है। पहले दिन 100 करोड़, दूसरे दिन 200 करोड़ और तीसरे-चौथे दिन 300-400 करोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने पांचवे दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सिर्फ भारत की बात की जाए तो फिल्म ने रविवार को भारत में 58.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो काफी बड़ा नंबर है।


‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज से पहले ही फिल्म की बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग हो गई थी। फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और फिल्म ने 68 करोड़ का कारोबार किया। वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 58.50 करोड़ पहुंच गया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 130 करोड़ रहा, और फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 5 दिन में 500 करोड़ के पार हो गई है।

पठान ने पिछले 4 दिन में 429 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। विदेशों में फिल्म ने चार दिन में 164 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हिंदी कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बुधवार (25 जनवरी) को 55 करोड़, गुरुवार (26 जनवरी) को 68 करोड़, शुक्रवार (27 जनवरी) को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 (28 जनवरी) करोड़ का बिजनेस किया, और 29 जनवरी को फिल्म ने 58.50 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने कुल 271 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है। फिल्म सबसे तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म महज 5 दिन में हिंदी भाषा में 250 करोड़ की कमाई कर ली, केजीएफ 2 को यह आंकड़ा पार करने में जहां 7 दिन लगे थे, बाहुबली 2 को 8 दिन और दंगल और टाइगर जिंदा है को 10 दिन लगे थे। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की।

Share:

Next Post

गोरखनाथ मंदिर के हमलावर को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Mon Jan 30 , 2023
गोरखनाथ: उत्तरप्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले में दोषी अहमद मुर्तुजा (Ahmed Murtuza) को सोमवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए की स्पेशल कोर्ट (NIA special court) ने आज अहमद मुर्तुजा को फांसी की सजा सुनाई है. मुर्तुजा गोरखनाथ मंदिर मे हमले का आरोपी है. सोमवार […]