बड़ी खबर

युवक ने फैमिली कोर्ट में ही काट दिया पत्नी का गला

बेंगलुरु । कर्नाटक में (In Karnataka) फैमिली कोर्ट में ही (In the Family Court itself) एक युवक (Young Man) ने अपनी पत्नी का गला (His Wife’s Throat) काट दिया (Slit) । गंभीर घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की हुई थी और ये एक काउंसलिंग सेशन के लिए कोर्ट गए थे। पत्नी का गला काटने के बाद युवक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े लोगों ने उसे दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।


शिवकुमार नाम का युवक अपनी पत्नी चैत्रा के साथ काउंसलिंग के लिए हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट पहुंचा था। उसने अपनी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह एक घंटे की काउंसलिंग के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही थी। उसने अपनी पत्नी का वाशरूम तक पीछा किया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया, जिससे चैत्रा का काफी खून बह गया। वारदात को अंजाम देने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। चैत्रा को एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, क्योंकि उसके गले में गहरे घाव की वजह से उसका काफी खून बह गया था।

कुछ मिनट पहले, काउंसलिंग सेशन में इन्होंने अपने-अपने मतभेदों को भूलाकर सात साल की शादी बचाने के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए सहमति जाहिर की थी। शिवकुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति अदालत परिसर के अंदर कैसे हथियार पाने में कामयाब रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया, ‘वारदात कोर्ट परिसर में हुई। हमने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। हमने उस हथियार को जब्त कर लिया है जिसका इस्तेमाल उसने वारदात में किया। हम जांच करेंगे कि काउंसलिंग सेशन के बाद क्या हुआ था और कोर्ट के अंदर उसे हथियार कैसे मिला? क्या यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, इसकी भी जांच की जाएगी।’

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को तिरंगा खरीद कर फोटो वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश

Sun Aug 14 , 2022
भोपाल । मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को (To Government Officials and Employees) आदेश दिया गया है (Has been Ordered) कि वो अपने पैसों से (With His Own Money) तिरंगा खरीद कर (To Buy Tiranga) उसकी तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करें (Upload Photos on Website) । हर घर तिरंगा अभियान के तहत राज्य […]