
इंदौर। विजयनगर इलाके के सी-21 मॉल के बाहर पार्टी के बाद कुछ युवक सडक़ पर कार खड़ी कर कार के म्यूजिक से डांस कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पहुंच गई और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सभी को थाने ले जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। बताया जा रहा है कि जो लोग डांस कर रहे थे उनके नाम मनीष, विकास, गौरव, शुभम, कृष्ण, राजू, अमन, अजय और श्याम बिहारी हैं। कनाडिय़ा में चैकिंग के दौरान एक कार को रोका गया तो उसमें परिवार बैठा था, लेकिन उसका चालक भी नशे में धुत था। उस पर भी कार्रवाई की गई। इसी तरह कई दोपहिया और चार पहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए, जिन्हें चालक नशा कर चला रहे थे। अब इन वाहनों को कोर्ट से छुड़ाना पड़ेगा। खजराना के स्टार चौराहा समेत लसूडिय़ा क्षेत्र में भी इसी तरह चैकिंग अभियान चलाकर कई वाहन चालकों से पूछताछ की और जो संदिग्ध दिखे, उन्हें थाने लाया गया। उनसे आज फिर पूछताछ होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved