
बीड। बीड तहसील के पाली गांव (Pali village) में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब अज्ञात चोरों (Thieves) ने केनरा बैंक (Canara Bank) में धावा बोलते हुए करीब साढ़े अठारह लाख रुपये (Eighteen and a Half Lakh Rupees) की नकदी चोरी कर ली। यह घटना रात के अंधेरे में उस समय हुई जब पूरा इलाका गहरी नींद में था। चोरों ने बड़ी सावधानी से बैंक की पिछली दीवार तोड़कर (Breaking Wall) अंदर प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने गैस कटर (Gas Cutter) की मदद से बैंक के लॉकर को तोड़ा और उसमें रखी नकदी निकालकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बीड ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी और स्थानीय अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए बैंक परिसर और आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया। चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए औज़ार, दीवार तोड़ने के निशान और उनके पैरों के ठसे जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके।
प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह चोरी किसी योजनाबद्ध गिरोह द्वारा की गई है, क्योंकि जिस तरीके से चोरों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर वारदात को अंजाम दिया। वह अत्यंत पेशेवर अंदाज में किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जिले के सभी नाकों पर अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। यह वारदात जिले में हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी बैंक चोरी बताई जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved