
छतरपुर। जिले के बकस्वाहा स्थिति जैनतीर्थ नैनागिरी जैन मंदिरो में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां यह चोर मंदिर में से तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उडे थे। जबकि जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। जो कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों में कैद हो गई। जहां मन्दिर में लगे कुछ ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गये थे जिसके बाद सीसी टीवी कैमरे में बचे फुटेज सामने आए हैं। जबकि मंदिर में जाते ही चोरों ने कैमरा और उसकी डोरियां कई जगह से काट डाली थीं। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच और ष्टष्टञ्जङ्क आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved