
इंदौर। अक्षय तृतीया पहले ही शादियों का सीजन चल रहा है, वहीं मंडियों में सब्जियों की आवक भी चौतरफा बनी हुई है, हरी सब्जियों के दाम में तेजी बनी हुई है तो बंैगन और मिर्ची के खरीददार नहीं मिल रहे। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में इन दोनों राजस्थान, गुजरात सहित प्रदेश के मालवा-निमाड़ से बड़ी संख्या में सब्जियों की आवक हो रही है, मंडी में छोटी-बड़ी 40 गाडिय़ां सब्जियों की पहुंच रही है, जो की सामान्य से 30 से 40 फीसदी ज्यादा है। बाहर की सब्जी आने से लोकल किसानों को अपेक्षा के अनुरूप दाम नहीं मिल रहे हैं।
सब्जी व्यापारी फतेहसिंह यादव ने बताया कि मैथी के दाम 20 से 30 रुपए प्रति किलो, पालक 20 रुपए, गिलकी 30 से 35 रुपए , भिंडी10 से 40 रुपए, धनिया 30 रुपए, सुरजना फली 15 से 18 रुपए, टमाटर 5 से 20 रुपए, कच्ची केरी16 से 30 रुपए, लौकी 20 से 25 प्रति किलो दाम थोक मंडी चल रहे हैं। पुदीना 5 रुपए गड््डी है, वहीं चंवलाफली 60 प्रति किलो पर कर रही है, इसके साथ गवारफली भी 40 से 80 रुपए किलो क्वालिटी अनुसार बिक रही है। कुल मिलाकर हरी पत्तेदार सब्जियां महंगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved