देश मनोरंजन

अफवाह है हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर! नताशा ने दिया जवाब

मुंबई (Mumbai) । भारत के स्टार क्रिकेटर (India’s star cricketer) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उनकी निजी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही है। हार्दिक (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा (Natasha) के रिश्ते में दरार आने और तलाक (Divorce) होने की चर्चा छिड़ गई है। ये चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सरनेम पंड्या हटा दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। ऐसे में नताशा का एक वीडियो सामने आया है।


हार्दिक के साथ तलाक की चर्चा के बीच नताशा को मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया। इस बार नताशा से हार्दिक से तलाक की बातचीत के बारे में पूछा गया। वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा के साथ मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहे हैं। जब नताशा से हार्दिक से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ दो शब्दों में जवाब दिया।नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी कर सभी को चौंका दिया था।
शादी के कुछ महीनों बाद हार्दिक और नताशा को बेटा अगस्त्य हुआ। फिर पिछले साल यानी 2023 में उन्होंने धूमधाम से शादी की। हार्दिक-नताशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब उनके तलाक की बातें सामने आई हैं।नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या नाम हटा दिया है। साथ ही हार्दिक ने नताशा के बर्थडे पर भी कुछ पोस्ट नहीं किया। नताशा इस बार आईपीएल में भी नजर नहीं आईं। कहा जा रहा है कि इसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। इस बीच ऐसी भी अफवाहें हैं कि तलाक के मामले में हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देना होगा। अभी तक नताशा और हार्दिक में से किसी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Share:

Next Post

जबतक चिराग जिंदा है...कोई आरक्षण नहीं छीन सकता, पासवान ने कांग्रेस को दी नसीहत

Mon May 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने कहा कि अपने पिता राम विलास पासवान(Father Ram Vilas Paswan) के संघर्ष की कसम (vow to fight)खा कर कहता हूं, जबतक चिराग पासवान जिंदा(Chirag Paswan alive) है, कोई आरक्षण(Reservation) नहीं छीन सकता। कहा कि जिन लोगों ने 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, वो लोकतंत्र […]