
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज कुछ दिनों से बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई है, जबकि इंदौर में भारी बारिश (heavy rain in indore) दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधियों की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन प्रदेश के 3 स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, वहीं 13 क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाएं चलीं. उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व जिलों में आज और कल भी गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गई है. सिंगरौली में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. हालांकि, राहत की बात यह है कि प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में फिलहाल लू (हीटवेव) जैसी कोई स्थिति नहीं है, और आने वाले दो-तीन दिनों में भी इसके आसार नहीं हैं.
मौसम के इस बदलाव की वजह बताते हुए शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इस समय बारिश हो रही है. इसकी मुख्य वजह पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर बना एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है, जो मध्य प्रदेश के ऊपर भी एक चक्रवाती दबाव का क्षेत्र बना रहा है.
इस मौसमी प्रभाव का सबसे अधिक असर उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में देखने को मिल सकता है. भिंड, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी जैसे उत्तर-पश्चिमी जिले और बालाघाट, सिवनी, मंडला जैसे दक्षिण-पूर्वी जिलों में ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक राज्यभर में बारिश की गतिविधियां बनी रहने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved