विदेश

भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका में कई ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे


न्यूयॉर्क । भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका में कई सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। न्यूयार्क में भारत का महावाणिज्य दूतावास 15 अगस्त को ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन करेगा।

इस बारे में जयपुर फुट यूएसए ने बताया कि 15 अगस्त को वर्चुअल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। संगठन की ओर से कहा गया कि विदेश राज्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री वी. मुरलीधरन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदेशी मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि मदन मोहन समर तथा कुंवर जावेद अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रेम भंडारी ने कहा कि इस वर्ष भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न बहुत खास है क्योंकि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ था जो दुनियाभर के हिंदुओं के लिए सपने के सच होने जैसा है। सांस्कृतिक संगठन इंडो-अमेरिकन आर्टस काउंसिल की ओर से भी फ्रीडम कंसर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें ख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान प्रस्तुति देंगे।

Share:

Next Post

तुर्की में कोरोना से 243180 संक्रमित, मौत का आंकड़ा 5,873पर

Wed Aug 12 , 2020
अंकारा । तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1183 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 243,180 हो गयी। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान 15 संक्रमित लोगों की मौत से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,873 […]