img-fluid

नए साल में राहू के प्रभाव में रहेगी ये 6 राशियां, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां शामिल

December 21, 2021

नई दिल्‍ली। नए साल 2022 में राहु कई राशियों पर प्रभाव डालेंगे। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि के बाद राहु को सबसे धीमी गति का ग्रह माना जाता है। शनि(saturn) के प्रभावों की तुलना राहु से की जाती है। राहु किसी भी राशि में डेढ़ साल रहते हैं, इसके बाद एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर करते हैं। नए साल में राहु का राशि परिवर्तन 12 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर होगा। जानिए राहु(Rahu) किन राशियों पर डालेंगे प्रभाव-

1. मेष-
मेष राशि (Aries) वालों के लिए अप्रैल माह में राहु लग्न राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। राहु के प्रभाव से आपको पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान धन हानि हो सकती है। वाणी कटु हो सकती है, जिसके कारण आपके करीबी आहत हो सकते हैं।

2. वृषभ-
राहु आपकी लग्न राशि में विराजमान रहेगा। इसलिए आप खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे। नए साल(freshman year) की शुरुआत में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला न लें। राहु गोचर के दौरान आपका धन बेवजह खर्च हो सकता है।

3. कर्क-
कर्क राशि वालों के लिए राहु दसवें भाव यानी कर्म भाव में गोचर करेगा। इसलिए आपको नौकरीपेशा में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। हालांकि नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी बनेंगे।

4. कन्या-
राहु साल 2022 में आपको नौवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपका उच्चाधिकारियों के साथ टकराव हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी (health related) दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चोट लगने की भी आशंका है।


5. वृश्चिक-
वृश्चिक राशि (Scorpio) वालों के राहु सातवें भाव यानी जीवनसाथी के भाव में गोचर करेगा। इस दौरान जीवनसाथी के साथ टकराव हो सकता है। सार्वजनिक तौर पर आपकी छवि खराब हो सकता है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले बड़ों की सलाह लेना ठीक रहेगा।

6. धनु-
साल की शुरुआत में धनु राशि वालों के छठे भाव में राहु का गोचर होगा। इस दौरान आपके जीवन में कुछ कानूनी मुद्दे आ सकते हैं। अप्रैल महीने के बीच में राहु आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। यह समय छात्रों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने किया IED बम से हमला, एक जवान घायल; मौके से मिले चार जिंदा आईईडी

    Tue Dec 21 , 2021
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। यहां के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की टुकड़ी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। राहत की बात यह रही कि इस ब्लास्ट में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, एक जवान मामूली रूप से जरूर घायल हो गया। दंतेवाड़ा एसपी ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved