img-fluid

Priya Prakash Varrier की ये बोल्‍ड तस्‍वीरें हुई वायरल, फैंस के मुंह फटे के फटे रहे गए

June 02, 2021

मुंबई। अपनी अदाओं के चलते रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) काफी सिजलिंग(sizzling) अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें (Bold Photos) फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. अपनी इन तस्वीरों में भी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर सितम करती दिखाई पड़ रही हैं.

एक यूजर ने उनकी ये तस्वीरें देखकर कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘आपकी ये अदाएं मार डालेंगी.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘कोई तो बचा लो’. वहीं एक यूजर ने लिखा- आप कमाल लग रही हो. उनकी इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) का ये अंदाज जहां फैंस का दिल चुरा रहा है वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने ये तस्वीरें खुद ली हैं.


 

इसे प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) द्वारा शेयर की गई उनकी अब तक की सबसे सेंसेशनल फोटो बताया जा रहा है. उनके चेहरे पर बिखरे बाल उनके लुक को और भी कातिलाना बना रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक्टर नितिन के साथ काम करती नजर आएंगी.

बता दें कि इस फिल्म के जरिए प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) तेलुगू फिल्म जगत में डेब्यू करने जा रही हैं. बीते दिनों फिल्म की शूटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो जमकर शेयर किया गया था जिसमें प्रिया दौड़ते हुए आकर नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं और तभी उनके साथ हादसा हो जाता है. दरअसल प्रिया इस वीडियो में अपना संतुलन खोकर गिरती दिखाई पड़ीं.

Share:

  • शादी के बाद इसलिए लड़कियों का बढ़ जाता है वजन, इसके पीछे छुपी हैं ये 4 बड़ी वजह

    Wed Jun 2 , 2021
    नई दिल्ली। जब कोई लड़का-लड़की शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं, तो उनके जीवन की एक नई शुरुआत होती है। लेकिन ज्यादातर महिलाओं को शादी के बाद जो सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वो है उनका वजन का बढ़ जाना। शादी के कुछ समय बाद या दो साल के अंदर लड़कियां अपना वजन बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved