विदेश

इजराइल प्रतिनिधिमंडल का संयुक्‍त अरब अमीरात में शाही स्‍वागत से नाराज हुए ये देश

अबू धाबी । इजराइल प्रतिनिधिमंडल संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएइ) पहुंच गया है। यूएइ में इजराइल प्रतिनिधिमंडल को शाही स्‍वागत किया गया है। कोरोना महामारी के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल कूटनीति, व्‍यापार, विज्ञान, और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई मुद्दों पर समझौता करेंगे।

इस बीच इजराइल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह देशद्रोह है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह करार लंबे समय तक नहीं चलेगा। अबू धाबी में पहुंचे दर्जनों इजराइली अधिकारियों एवं उनके साथ यात्रा पर गए प्रेस के लोगों को ऐतिहासिक स्‍थलों पर मौजूद आलीशान होटल में रुकने का प्रबंध किया गया है। हवाई अड्डे पर उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के लिए हवाई अड्डे से निकाष द्वार तक मखमली लालकालीन बिछाया गया था। इजराइली प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍यों के स्‍वागत में यूएइ की शाही पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी के साथ बधाई दी गई। अमीरात के अबू धाबी हवाई अड्डे पर इजराइली झंडे ज फहराए गए।

इस मौके पर अमीरात विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी जमाल अल मुश्रख ने संवाददाताओं से कहा कि यह सह अस्तित्‍व का एक बड़ा संदेश है। यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक साथ रहने के लिए सहिष्‍णुता का संदेश है। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में संघर्ष के तमाम कारण मौजूद होने के बावजूद इजराइल और यूएइ संबंध भविष्‍य में तनावों को कम करने के लिए एक नजीर होगी।

वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि इससे क्षेत्रीय तनावों को कम करने में मदद मिलेगी। सह-अस्तित्‍व के साथ क्षेत्र में स्‍थाई शांति का रास्‍त निकलेगा। इस मौके पर विदेश मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यूएई फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध है फिर भी इजराइल के साथ आगे बढ़ने के लिए मजबूर है।

Share:

Next Post

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे को हुआ कोरोना

Wed Sep 2 , 2020
  सीएमखट्टर की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई नई दिल्ली। नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह एवं उत्तर प्रदेश के नोएडा से भाजपा विधायक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । विधायक को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात […]