
पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई हैं। यहां रह रही छात्राओं को मिल रहे जले भोजन से नाराजगी देखी गई है। छात्राओं ने रसोइयों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप लगाए हैं और रसोइयों की मनमानी के विरोध के दौरान छात्राएं छात्रावास के बाहर बैठ गईं और नारेबाजी की। मामले की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया, लेकिन इस घटना ने छात्रावासों की निगरानी और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छात्रावास प्रभारी संदीपनी सिंह ने बताया कि रसोइयों को समझाने पर वे उल्टा विवाद करने लगती हैं और पूरे मामले की जानकारी डीपीसी पन्ना को दे दी गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के बयान से लोगों में नाराजगी देखी गई। सवाल यह है कि जब छात्राओं को न तो ठीक भोजन मिल रहा है और न ही सम्मानजनक व्यवहार, तो क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। मामले में डीपीसी अजय गुप्ता ने कहा कि छात्रावास से छात्राओं ने खाने को लेकर शिकायत की थी। वहीं रसोइयों की तरफ से भी छात्राओं की शिकायत की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बच्चियों ने अपने ऊपर भेदभाव की भी शिकायत की है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved