
जबलपुर। इंदौर में पदस्थ एक पुलिस कर्मी के अधारताल संजय नगर भड़पुरा स्थित सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर व एलसीडी टीव्ही सहित अन्य सामग्री चुरा ले गये। पड़ोसी की सूचना पर शहर पहुंचे पुलिस कर्मी ने मामले की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज करायी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार संजय नगर भड़पुरा निवासी 35 वर्षीय मनेन्द्र कुमार सिंह इंदौर में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। यहां उनके पत्नि व बच्चे रहते है, जो कि विगत दिनों रीवा सरई पैतृक गांव गये हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। उसके पड़ोसी गुल्लू कुशवाहा ने फोन पर उसे जानकारी दी कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर उसने अपनी मौसी के लड़के को मौके पर भेजा। जिसने बताया घर पर चोरी हो गई है। जिसके बाद वह शहर पहुंचा और जाकर देखा तो आलमारियां खुली पड़ी थी। जिनमें रखे 2 चांदी की थाली, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, चांदी के सिक्के व घर पर लगी 32 इंची पैनासोनिक की एलसीडी गायब थी। कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर जेवर व टीव्ही चुरा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved