उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

टेन्ट, तंबू और गुब्बारों से सजी कंट्रोल दुकानें

  • 10 किलो का राशन लेने के लिए अतिथियों का इंतजार करना पड़ा आज सुबह-विपक्षियों ने कहा गरीबों का मजाक उड़ा रही भाजपा

उज्जैन। भूखे और गरीब परिवारों को अनाज की मदद करने के कार्य को भुनाने के लिए पब्लिसिटी की जा रही है और आज आजादी के इतने साल बाद भी बड़ी आबादी को अनाज लेने के लिए लाईन में खड़ा किया जा रहा है..आज सुबह कई घंटों के इंतजार के बाद अतिथि पहुँचे और उनसे फीता कटवाने के बाद राशन दिया गया। भाजपा द्वारा आज 10 किलो अनाज प्रधानमंत्री योजना के तहत शहर में दिया गया।
आज आयोजित हो रहे अन्न उत्सव को लेकर पिछले तीन दिनों से उचित मूल्य दुकानों की साफ-सफाई, रंगाई, पुताई दुकानों पर आवश्यक बैनर, फ्लैक्स लगाने की तैयारियाँ चल रही थी। आज इसे सुबह तक फायनल किया गया और शहर की अधिकांश कंट्रोल दुकानों में सजावट के साथ-साथ बारिश को देखते हुए टेन्ट, तंबू भी लगाए गए हैं और ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम भी किया गया है। प्रत्येक दुकान पर 10-10 किलो क्षमता वाले राशन वितरण के कुछ थेले दुकानदारों ने पहले से भरकर रखे हैं। इन थेलों पर योजना का नाम और प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तस्वीर भी अंकित है। सभी दुकानों को आकर्षक सजाने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारों का प्रयोग किया गया है। आज सुबह 9 बजे से ही अधिकांश दुकानें खुल गई थी और टेन्ट, तंबू, कुर्सियों के अलावा कई जगह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्घाटन भाषण के सीधे प्रसारण के लिए टीवी, एलईडी, माईक आदि की व्यवस्था भी की गई है। आज के कार्यक्रम के लिए जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा बीती रात 9 बजे ही उज्जैन पहुँच गए थे। रात्रि विश्राम उन्होंने सर्किट हाउस पर किया और आज वे पटेल नगर क्षेत्र की राशन की दुकान पर सुबह 11 बजे बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे। सभी दुकानों पर हितग्राहियों को सिर्फ 10 किलो अनाज का एक थेला कंट्रोल दुकानों से दिया गया, जबकि बाकी के कोटे का राशन लेने के लिए उन्हें अपने घर से थेले लाने पड़े। अन्न उत्सव के आरंभ का समय सुबह 10 बजे रखा गया था। 11 बजे तक कंट्रोल दुकानों पर तय किए गए स्थानीय मुख्य अतिथि पहुँचने लगे थे। आर्य समाज मार्ग स्थित आर्य प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पर भी सभी तैयारियाँ हो गई थी और यहाँ भाजपा नेता श्रीराम सांखला और अन्य पार्टी के नेताओं को अतिथि बनाया गया। इसके बाद सुबह 11 से 11.05 बजे तक मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत उद्बोधन, 11.05 से 11.08 बजे लघु फिल्म का प्रदर्शन 11.08 से 11.20 बजे प्रधानमंत्री द्वारा हितग्राहियों से सीधे संवाद किया गया। प्रधानमंत्री के संवाद के बाद दुकानों पर अतिथियों के हाथों राशन का वितरण शुरु हो गया।

Share:

Next Post

झगड़े वाले करीब 100 परिवारों को समझाया

Sat Aug 7 , 2021
महिला एवं बाल विकास विभाग का वन स्टॉप सेंटर बना मददगार…फिर से मिलाया उज्जैन। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपक्रम वन स्टॉप सेंटर की मदद से इस वर्ष अब तक सौ परिवार टूटने से बच गए। सेंटर की सकारात्मक काउंसलिंग के कारण मतभेदों की दीवार टूटी और पति-पत्नी के बीच आई दरार भी दूर […]