
इंदौर। देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट इंदौर पर वैसे तो कुल 5 एयरो ब्रिज बनना है, जिनमें से 2 एयरो ब्रिज पहले तैयार हो चुके हैं और तीसरा पौने 5 करोड़ रुपए का भी लगभग बन गया है, जिसका शुभारंभ 10 दिन बाद नवरात्रि से हो जाएगा और हवाई यात्रियों को इसकी सौगात मिलेगी। 25 अक्टूबर से गोवा के लिए सीधी उड़ान भी शुरू हो रही है। यात्रियों की संख्या बढऩे पर अन्य उड़ानें भी शुरू होने के इंतजार में है।
कोरोना के चलते यहां अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें तो अभी बंद है, लेकिन डोमेस्टिक उड़ानें जारी हैं, जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इंदौर से मुंबई, अहमदाबाद, नागपुर से लेकर अन्य शहरों के लिए अभी उड़ानें उपलब्ध हैं और विमान कम्पनियों ने जो विंटर शेड्यूल दिया है उसमें तो 100 से अधिक फ्लाइटें बताई गई हैं, लेकिन हवाई यात्रियों की संख्या बढऩे पर ही इनमें से ज्यादातर फ्लाइटें शुरू हो पाएगी। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, जयपुर, कलकत्ता, बेलगाम, लखनऊ के लिए तो उड़ानें हैं। वहीं आने वाले दिनों में अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू की जाना है, जिनमें चेन्नई, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, उदयपुर, प्रयागराज से लेकर अन्य शहर शामिल हैं। वहीं एयरपोर्ट विस्तार का काम भी कोरोना के चलते प्रभावित हुआ। 5 एयरो ब्रिज बनाए जाना है, जिससे टर्मिनल से हवाई यात्री विमान में पहुंच सकेंगे। अभी विमान कम्पनियों की एयरपोर्ट के अंदर चलने वाली बस के जरिए जाना पड़ता है। हालांकि टर्मिनल भवन और रन-वे के बीच की दूरी भी अधिक नहीं है। अभी एयरपोर्ट पर दो एयरो ब्रिज पहले से मौजूद हैं और तीसरा एयरो ब्रिज भी लगभग तैयार हो गया है, जिसे अभी 10 दिन बाद हवाई यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसकी लागत लगभग पौने 5 करोड़ रुपए आई है। अगले साल 2 और एयरो ब्रिज का निर्माण शुरू होगा। वहीं इंदौर से गोवा की सीधी उड़ान भी 25 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। बीते 6 महीने से उड़ान लगभग बंद है। लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से इंदौर-गोवा उड़ान बंद कर दी थी। अब एयर एशिया ने इस उड़ान को शुरू करने की घोषणा के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। पहले इंदौर से गोवा के लिए इंडिगो और एयर एशिया की रोजाना एक-एक फ्लाइट जाती थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग गोवा जाते थे। अभी मुंबई होकर जाना पड़ता है, जिसमें समय अधिक लगता है। अब अनलॉक के साथ देश के कई स्थानों पर पर्यटन के लिए भी लोग जाने लगे हैं और गोवा भी इंदौर से काफी लोग जाते हैं, जिसके चलते अब 25 अक्टूबर से यह उड़ान शुरू की जा रही है। फिलहाल यह उड़ान शाम 5 बजकर 50 मिनट पर इंदौर से रवाना होगी और 7.40 पर गोवा पहुंचेगी। वहीं गोवा से रात 8 बजकर 5 मिनट पर यह फ्लाइट रवाना होगी और रात 9 बजकर 35 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। कम्पनी ने अभी तो इस उड़ान का संचालन रोजाना करने का भरोसा दिलाया है। अभी शुरुआत में साढ़े 3 से 4 हजार के बीच किराया आ रहा है। इस उड़ान को अगर अच्छा समर्थन मिला, तो जल्द ही इंडिगो भी इंदौर से गोवा की सीधी फ्लाइट शुरू कर देगी। हालांकि गोवा में भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद कई तरह की गतिविधियां बंद कर दी थी, मगर अब बड़ी संख्या में लोग इंदौर से उदयपुर और अन्य स्थानों के साथ गोवा भी जाने को तैयार हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved