img-fluid

749 वाले प्लान में ये कंपनी दे रही 1000GB डेटा, जानिए कमाल के बेनिफिट्स

June 05, 2022

नई दिल्ली: इंटरनेट का इस्तेमाल हम पूरे दिन करते हैं. हमारे स्मार्टफोन में वैसे तो मोबाइल डेटा की सुविधा होती है लेकिन घर पर, हमारी कोशिश रहती है कि हम वाईफाई (WiFi) का इस्तेमाल करें. अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छा ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक कमाल के प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान में आपको कम कीमत में, हाई स्पीड पर 1000GB इंटरनेट दिया जा रहा है.

अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस कंपनी के प्लान की बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां बीएसएनएल (BSNL) के ब्रॉडबैंड प्लान की बात हो रही है. भारत संचार निगम लिमिटेड कई सारे फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं ऑफर करता है और इन्हें ‘भारत फाइबर’ (Bharat Fiber) के नाम से जाना जाता है. हम यहां बीएसएनएल फाइबर के 749 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 1000GB डेटा के साथ और भी कई सारे फायदे दिए जा रहे हैं.


आइए जानते हैं कि बीएसएनएल के इस प्लान में आपको क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. 749 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में आपको 100Mbps की इंटरनेट स्पीड पर 1000GB यानी 1TB इंटरनेट दिया जा रहा है. ये डेटा अगर खत्म भी हो जाता है तो आप 5Mbps की स्पीड पर इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको एक फ्री फिक्स्ड-लाइन कनेक्शन भी दिया जा रहा है जिससे वॉयस कॉल किए जा सकेंगे.

इस प्लान में आपको ओटीटी बेनिफिट्स (OTT Benefits) भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान में आपको सोनी-लिव प्रीमियम (SonyLIV Premium), जी5 प्रीमियम (Zee5 Premium), वूट (Voot) और यपटीवी-लाइव (YuppTV-Live) का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत में फिलहाल जीएसटी (GST) को ऐड नहीं किया गया है. ध्यान रहे कि बीएसएनएल का यह 749 प्लान हर सर्कल में उपलब्ध नहीं है, इसलिए पहले एक बार देख लें कि आपके सर्कल में इस प्लान की सुविधा उठाई जा सकती है या नहीं.

Share:

  •  उत्तरकाशी में MP के श्रद्धालुओं से भरी बस 400 फिट गहरी खाई में गिरी, 25 की मौत

    Sun Jun 5 , 2022
    देहरादून/भोपाल। उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की एक बस (a bus of pilgrims) रविवार शाम को उत्तरकाशी जिले में डायटा के पास अनियंत्रित (uncontrollable near data) होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में चालक और एक सहयोगी समेत 30 लोग सवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved