जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मई माह में इस दिन है शनि प्रदोष व्रत, जानें तिथि व महत्‍व

शनि प्रदोष को चंद्र चरण यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह शुभ त्योहारों में से एक माना जाता है जो हर महीने में दो बार पड़ता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, अगर यह व्रत शनिवार को आता है तो इसे शनि प्रदोष कहा जाता है। इस माह में 8 मई दिन शनिवार को पड़ रहा है शनि प्रदोष व्रत । इस दिन, भक्त भगवान शिव (Lord Shiva) और देवी पार्वती (Goddess Parvati) की पूजा करते हैं। साथ ही उपवास भी करते हैं। इससे भक्तों को भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के अनुसार, यह वैशाख मास चल रहा है और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मई माह चल रहा है। इस माह शनि प्रदोष व्रत 8 मई को किया जाएगा। आइए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

शनि प्रदोष व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त:
वैशाख माह, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि
08 मई 2021, शनिवार
वैशाख कृष्ण त्रयोदशी आरंभ- 08 मई 2021, शनिवार, शाम 5 बजकर 20 मिनट से

वैशाख कृष्ण त्रयोदशी समाप्त- 09 मई 2021, रविवार, शाम 7 बजकर 30 मिनट तक


शनि प्रदोष व्रत का महत्व:
स्कंद पुराण (Skanda Purana)में इस व्रत का उल्लेख मिलता है। आस्था और समर्पण के साथ इस व्रत का पालन करने वाले भक्तों को स्वास्थ्य, धन और संतोष के साथ इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस व्रत को बेहद पवित्र माना गया है। यह भक्तों को अनंत आनंद और आध्यात्मिक उत्थान प्रदान करता है। मान्यता है कि इस व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पाप धुल जाते हैं। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से शिव बेहद प्रसन्न हो जाते हैं तथा व्रती को सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति के साथ-साथ पुत्र प्राप्ति का भी वर देते हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

सांसद की चिट्ठी, मातृभूमि को आपकी जरूरत, लाखों की नौकरी छोड़ फ्री में सेवा देने आ गए डॉक्टर

Mon May 3 , 2021
होशंगाबाद। कोरोना काल में डॉक्टर मरीजों के लिए देवदूत की भूमिका में हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टर दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में होशंगाबाद जिले के एक डॉक्टर ने शानदार मिसाल पेश की है। केरल में लाखों रुपये महीने की नौकरी कर रहे होशंगाबाद के डॉक्टर ऋषि […]