देश

इस तरह हुई PUBG से भारत में मौते, खतरनाक था ये गेम

 

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा बुधवार को 118 ऐप्स बैन करने के फैसले को भारत के हिट में लिया गया है। केंद्र का कहना है की ये ऐप्प्स खतरनाक थे। भारत विश्व में सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग का बाजार बन चुका है, लॉकडाउन में युवाओं के लिए पुबज को समय काटने का बड़ा जरिया बना। लेकिन इसे दिमाग पर बुरा असर पड़ने के भी मामले सामने आए।

1 तेलंगाना का लड़का लगातार पबजी खेलने से 45वें दिन गर्दन में तेज दर्द उठने पर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वजह नर्वस डैमेज होना बताई गई।
2 मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा में पबजी खेल में डूबा एक युवा प्यास लगने परपानी समझकर तेजाब पी गया।
3  महाराष्ट्र के हिंगोली में पटरी पर खेलते दो लड़कों को अजमेर हैदराबाद एक्सप्रेस ने काट दिया।
4 जम्मू में एक जिम ट्रेनर लगातार 10 दिन पबजी खेलने के बाद दिमागी रूप से अपना दिमाग संतुलन खो बैठा। जम्मू के चिकित्सकों ने पबजी की वजह से अपने यहां आया साल छठवां मामला बताया।
5  मुंबई में 18 साल के लड़के को पबजी खेलने के लिए माता पिता से नए फोन की मांग की और नहीं दिलाया तो आत्म हत्या कर ली।
6 PUBG गेम के आदी आंध्र प्रदेश में एक 16 वर्षीय लड़के की कई दिनों तक लगातार गेम खेलने के बाद मौत हो गई। पानी की एक घूंट या खाने के लिए निवाला न होने के कारण, गंभीर निर्जलीकरण के कारण लड़का बीमार पड़ गया।
7 महाराष्ट्र में PUBG गेम हारने के बाद एक पुलिसकर्मी के 13 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक कक्षा 7 का छात्र था, अपने घर में दुपट्टे के साथ खिड़की की पट्टी से लटका पाया गया था।
8 14 साल के एक लड़के ने श्रीनगर में अपने निवास पर आत्महत्या कर ली जब उसकी मां ने उसे PUBG खेलने के बजाय पढ़ाई न करने के लिए डांटा।

इसका असर सिर्फ खेलने वालो पर ही नहीं बल्कि उनके आस पास वाले लोगो पर भी हुआ था। आत्महत्या करने से पहले 33 वर्षीय जसप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक लम्बे पोस्ट में अपने पति पर अपनी पांच साल की बेटी की उपेक्षा करने और दिन भर PUBG खेलने का आरोप लगाया था।

Share:

Next Post

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को करारा झटका

Thu Sep 3 , 2020
लॉस एंजेल्स। पाकिस्तान और उसके आका चीन, दोनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उस समय करारा झटका लगा जब भारत के कुछ नागरिकों को आतंकवादी घोषित कराने के मंसूबे में वह विफल रहा। सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य अमेरिका, फ़्रांस और इंग्लैंड सहित अस्थायी सदस्य जर्मनी और बेल्जियम ने सबूतों के अभाव में पाकिस्तान […]