फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक दरोगा (constable) को लाइव हड़काने का मामला सामने आया है. अपनी कार (Car) से किसी विवेचना पर जा रहे दरोगा को आरोपियों ने रोका और जमकर हड़काया, जूते मारने और भूत बनाने की धमकी दी. कहा कि यह मुलायम सिंह (Mulayam Singh) की नहीं, बीजेपी (BJP) की सरकार है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर कादरीगेट थाने की पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
वहीं वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह घटना दो दिन पुरानी है. उस समय फर्रुखाबाद में कादरीगेट थाना क्षेत्र (Kadrigate police station area) के आईटीआई चौकी (ITI Chowki) इंचार्ज एक मामले में विवेचना के लिए जा रहे थे. अभी वह चौकी से निकले ही थे कि कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने उन्हें हड़काते हुए जूते मारने और भूत बना देने की धमकी दी.
कहा कि यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है, जो पुलिस जो चाहे कर लेगी. यह बीजेपी की सरकार है. कादरीगेट इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इनमें से एक आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर हैं. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. उधर, घटना प्रकाश में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अमित ठाकुकर को पद से हटा दिया है.
इस संबंध में पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को भी रिपोर्ट दी है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने बताया कि बीजेपी में रहकर किसी भी असंसदीय व्यवहार करने की अनुमति नहीं है. मामला प्रकाश में आते ही अमित ठाकुर को पद से हटा दिया गया है. उधर, सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं चार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कराई जा रही है. कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
Share: