img-fluid

लास्ट वार्निंग है, पैसे वापस कर; फाजिलपुरिया पर हमले की सुनील ने ली जिम्मेदारी, जानें

July 17, 2025

नई दिल्‍ली । हरियाणवी गायक(haryanvi singer) और रैपर राहुल यादव(Rapper Rahul Yadav) उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले (Deadly attacks)के बाद एक नया मोड़(New twist) आ गया है। बुधवार शाम को सुनील सरधानिया नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, रेकी करने वाले को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। इस चौंकाने वाली पोस्ट के वायरल होने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा के साथ फाजिलपुरिया गुरुग्राम से बाहर किसी दूसरे शहर चले गए हैं।


फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह गुरुग्राम में फाजिलपुरिया पर फायरिंग से पहले चार बार आया था। उसके गांव में घर,सोसाइटी के घर और वह कहां आता जाता है,पूरी रेकी की गई थी। 14 जुलाई को फायरिंग वाले दिन भी वह गुरुग्राम में मौजूद था। इसके अलावा आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया किराए पर कार दिलाने के लिए भी सोनीपत में इसी ने मदद की थी।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लास्ट वॉर्निंग है

बुधवार शाम को सुनील सरधानिया नाम के इस व्यक्ति ने फाजिलपुरिया को संबोधित करते हुए एक लिखित चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में स्पष्ट कहा गया है कि अगर उसे फाजिलपुरिया को मारना होता, तो उसके ऑफिस के बाहर ही मार दिया जाता। धमकी देने वाले का दावा है कि उन्हें अपने पैसे चाहिए जो दीपक नांदल ने अपने और अपने हर परिचित से लेकर फाजिलपुरिया पर लगवाए थे ताकि वह सेलिब्रिटी बन सके। धमकी भरी पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुल पांच करोड़ रुपये लगाए गए थे। सुनील सरधानिया ने आरोप लगाया है कि जब फाजिलपुरिया का काम चला नहीं, तो उसने अपनी जमीन बेचकर पैसे देने की बात कही थी। धमकी में यह भी कहा गया है कि दीपक नांदल ने अपनी जिंदगी के दस साल इस काम के लिए खराब किए और अपने पांच करोड़ रुपये भी गंवा दिए।

सुनील सरधानिया ने पोस्ट में फाजिलपुरिया पर पिछले दो साल से अपनी राजनीतिक रसूख दिखाने और किसी की बात न समझने का आरोप लगाया है। चेतावनी में यह भी कहा गया है कि यह लास्ट वार्निंग है। धमकी भरे लहजे में फाजिलपुरिया को अपने पैसे वापस देकर बात खत्म करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जवान भेजे गए फाजिलपुरिया के घर

फायरिंग की घटना के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने फाजिलपुरिया को सुरक्षा मुहैया कराई है। मंगलवार देर रात को गुरुग्राम पुलिस के दो जवानों को फाजिलपुरिया की सुरक्षा के लिए उनके घर भेजा गया। ये भी बताया गया कि वह कहीं और चला गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह धमकी भरी पोस्ट और दीपक नांदल से जुड़ा वित्तीय विवाद भी शामिल है।

जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे: डीसीपी

डीसीपी दक्षिण डॉ. हितेश यादव ने बताया कि फायरिंग मामले में एक विशाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

  • Sex Scandal: महिला ने बौद्ध भिक्षुओं को बनाया शिकार, यौन संबंध में फंसाकर 100 करोड़ रुपये ऐंठे

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । थाईलैंड(Thailand) में एक बड़े सेक्स स्कैंडल(Sex Scandal) का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक महिला को कई साधुओं के साथ यौन संबंध(Sexual intercourse) बनाने और बाद में उन्हें ब्लैकमेल(Blackmail) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि पहले लुभा कर सेक्स में फंसाने और ब्लैकमेल के इस खेल के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved