img-fluid

ये जेल होगी सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना! 24 घंटे CCTV से होगी निगरानी

June 14, 2025

इंदौर: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में गिरफ्तार (Arrest) सोनम (Sonam) रघुवंशी का नया ठिकाना अब शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल (Shillong District Jail) होगी. उसे जेल रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी होगी. सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी, जो हत्या के मामले में यहां रहेगी. हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक महिला पहले से इस जेल में है.

फिलहाल सोनम पुलिस कस्टडी (Police Custody) में है. रिमांड के बाद सोनम शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में रहेगी. यही नहीं राजा रघुवंशी हत्याकांड में अगर दोषी करार हुई तो सोनम शिलांग की जिला जेल में ताउम्र रहेगी.सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा जायेगा. उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और रहेंगी, जो उस पर निगरानी रखेंगी. सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.


उसकी सुरक्षा को देखते हुए भी जेल में सारी तैयारी की जा रही है कि कहीं वो कोई गलत कदम न उठा ले. सोनम को टीवी देखने की सुविधा और जेल के नियमों के मुताबिक घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा मिलेगी. सोनम को मिलने वालों के नाम जेल प्रशासन को देने होंगे. सोनम को जेल के नियमों के हिसाब से नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा. उसे जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम भी करने होंगे.

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. राजा पर सोनम ने चार बार हमले किए. पहले तीन हमलों में राजा बच गया. चोथी कोशिश में सोनम और उसके साथी राजा की जान लेने में सफल हो गए. ये खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि सोनम और उसके साथियों ने राजा की पहले भी तीन स्थानों पर जान लेने की कोशिश की थी, लेकिन वो न किसी वजह से अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या चौथी कोशिश में की गई.

Share:

  • धर्मेंद्र की सिफारिश पर मिला था अमिताभ को शोले के जय का रोल

    Sat Jun 14 , 2025
    मुंबई। इस फिल्म में जय-वीरू (Jai-Viru) के किरदार में नजर आए इन एक्टर्स की जोड़ी को पसंद किया गया था। 1975 में आई ये वो फिल्म थी जब अमिताभ (Amitabh) सुपरस्टार अपनी पहचान बना रहे थे और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बड़ा स्टार हुआ करते थे। ऐसे में धर्मेंद्र की सिफारिश पर अमिताभ को फिल्म शोले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved