img-fluid

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आया ये नया ऑफर, जानिए डिस्काउंट

October 06, 2021

नई दिल्‍ली । Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस समय धमाकेदार चल रही है। Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 3 अक्टूबर से शुरू हुई है। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसी बीच ग्रहाकों को ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने के लिए HDFC बैंक ने भी ऑफर दिया है।



क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के लिए डिस्काउंट ऑफर को रिसेट कर दिया है जो HDFC बैंक कार्ड ऑफर 7 अक्टूबर तक वैलिड होंगे, हालांकि ग्राहक अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank credit card)क्रेडिट कार्ड के साथ किफायती विकल्पों की एक विशाल रेंज के साथ शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं। इस कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 750 रुपये के जॉइनिंग बोनस के साथ 5% रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
इसी ग्राहकों को OnePlus की डिवाइसेज पर भी डील्स देखने को मिल रहा है। इस डिवाइसेज में OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, Nord CE, 9R और Nord 2 शामिल हैं। ये पहली बार होगा जब नए OnePlus स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को डिस्काउंट देखने मिल रहा है।

बता दें कि द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग (Samsung), वनप्‍लस (oneplus), शाओमी (xiaomi), सोनी (sony), एपल (apple), बोट (boat), लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, बीबा, एलेन सॉली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्‍टर, प्रेस्‍टीज, यूरेका फोर्ब्‍स, बॉश, पिजन, बजाटेकज, बिग मसल्‍स, लक्‍मे, मेबलिन, फॉरेस्‍ट इसेंशियल्‍स, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स, हैसब्रो, फनस्‍कूल, फिलिप्‍स, वेगा और अन्‍य के 1000 से अधिक नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च शामिल हैं।
अमेजन पर त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए सुरक्षित, तेज़ और विश्वसनीय डिलीवरी को सुनिश्चित करने और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1,10,000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी भंडारण क्षमता में 40% की वृद्धि करके अपने पूर्ति नेटवर्क का विस्तार किया है।

Share:

  • सुपरफूड है मखाना, रोज खाने से मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

    Wed Oct 6 , 2021
    नई दिल्ली। मखाना (Makhana) एक ऐसा सुपरफूड है, जिसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से ये आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. हेल्थलाइन की खबर मुताबिक, मखाना यानी फॉक्स नट्स (Fox Nut) में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) पाए जाते हैं और ये किडनी (Kidneys) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved