img-fluid

वजन घटाने में बेहद कारगर है किचन में रखी ये एक चीज, चर्बी कम करने के साथ देती है कई फायदें

April 04, 2022

नई दिल्‍ली. लौंग एक ऐसा मसाला है जो हर भारतीय (Indian) घर में यकीनन पाया ही जाता है. यह मसाला स्वाद में इतना बेहतरीन होता है कि जिस भी खाने में डाला जाए उसका स्वाद कई गुना बढ़ा देता है. देखा जाए तो लौंग में गुण भी अनेक होते हैं. चाय में इसे डाला जाए तो चाय कड़क बनती है और अगर बिरयानी में डाली जाए तो उसकी सुगंध बड़ा देती है. लेकिन, ये वजन घटाने में भी लाभकारी है. लौंग (Clove) के सेवन के सही तरीके से कई हद तक शरीर की चर्बी पिघल सकती है.

वजन घटाने के लिए लौंग (Clove for Weight Loss)



लौंग में विटामिन ई, सी, के, और ए पाया जाता है, साथ ही, इसमें फोलेट, प्रोटीन, डाइटरी फाइबर और कार्बोहाइड्रेट्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. वजन घटाने में लौंग इस तरह कारगर है कि इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. साथ ही, इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण स्ट्रेस को भी कम करते हैं. लौंग के तेल से सूजन कम होती है तो दांत और मसूड़े के दर्द से भी राहत मिलती है. वजन घटाने (Weight Loss) में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

लौंग से वजन घटाने के लिए आपको बराबर मात्रा में लौंग, दालचीनी और जीरा (Cinnamon and Cumin) लेकर उसका पाउडर बना लेना है. अब एक चम्मच पाउडर लेकर एक गिलास पानी में मिलाकर उबालना है और एक चम्मच शहद मिलाकर इसे रोज सुबह खाली पेट पीना है. यह वजन घटाने का असरदार नुस्खा है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं । कोई भी सवाल हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

  • पोषक तत्‍वों का खजाना है यह एक सब्‍जी, गर्मियों में सेवन करने से मिलेंगे बेमिसाल फायदें

    Mon Apr 4 , 2022
    नई दिल्ली. कटहल (Jackfruit) गर्मियों में खाए जाने वाला एक स्वादिष्ट फल/सब्जी है, जिसे शाकाहारियों का नॉनवेज भी कहा जाता है. देशभर में कटहल को कई यूनीक रेसिपीज के साथ परोसा जाता है. ये ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व (Nutrients) भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved