img-fluid

सर्दी-जुकाम की समस्‍या से छूटकारा दिलाने में बेहद असरदार है ये उपाय

December 24, 2025

नई दिल्ली।  इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से हर कोई जुकाम-सर्दी (Cold ) से परेशान है। डॉक्टर्स की दवाइयां लेने के बाद भी कोई जुकाम (Cold ) में कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपको आयुर्वेदिक उपचार की जरुरत है। आज हम आपको  देसी नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप आसानी से जुकाम खांसी (Cold )से छुटकारा पा सकते हैं और इन चीजों को बनाने के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ेगी।

यह उपाय होंगे फायदेमदं 

काली मिर्च है असरदार (Black pepper is effective)- 
अगर जुकाम (Cold ) की वजह से आपकी नाक बह रही है तो काली मिर्च (Black pepper) , अदरक, तुलसी को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार पी लें। इससे नाक बहना रुक जाएगा। वहीं गले में खराश या ड्राई कफ (Dry cuff) होने पर अदरक के पेस्ट में गुड़ और घी मिलाकर खाएं।

तुलसी होगी फायदेमंद (Basil will be beneficial)
जब कभी भी आपको जुकाम-सर्दी  (Cold ) हो जाए तो दो-तीन तुलसी (Basil ) के पत्ते लें। उसके बाद छोटा सा अदरक का टुकड़ा लें और उसे सिलबट्टे पर पीस लें। इसे मलमल के कपड़े की सहायता से रस निकाल कर 1 चम्मच शहद मिला कर दिन में 2-3 बार लें। ऐसा करने से सर्दी से आराम मिलता है।


  • लौंग होगा फायदेमंद (Cloves will be beneficial)- 
    जुकाम (Cold ) होने पर अगर आप किसी चीज का सेवन नहीं कर पाते हैं तो आप लौंग (Cloves ) को पानी की बूंदों की सहायता से रगड़ लें और उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाकर उसे सिर  और नाभि पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से भी आपको जुकाम (Cold ) से आराम मिलता है।

    तुलसी और अदरक (Basil and Ginger) का कढ़ा होगा फायदेमंद  
     एक और तरीका ये भी है कि एक कप पानी में चार-पांच तुलसी के पत्ते लें और उसमें एक टुकड़ा अदरक ड़ाल कर उबाल लें पानी की आधी मात्रा रह जाने पर उसमें एक चम्मच गुड़ डाल कर और उबाल लें। इसका सेवन दिन में दो बार करें फिर देखिए आपको कितना जल्दी आराम मिलता है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

  • Excercise के पहले और बाद में कहीं आप भी नहीं करते ये गलती? सावधान

    Wed Dec 24 , 2025
    मुंबई । योग (Yog) आज बच्चों से लेकर बड़ों तक के सेहतमंद रहने का सबसे आसान तरीका है. योग करने से शारीरिक के साथ साथ मानसिक समस्याओं (mental problems) का हल मिलता है, लेकिन योग करने के समय अगर अनुशासन का पालन नहीं किया जाए तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved