मनोरंजन

दुष्कर्म मामले में फंसा साउथ का ये अभिनेता, मॉडल की शिकायत पर उच्च न्यायालय ने भेजा नोटिस

मुंबई: जहां एक ओर राम चरण, अल्लू अर्जुन, यश और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ स्टार्स की छवि देशभर के दर्शकों की नजरों में सम्मानजनक है तो वहीं दक्षिण के कुछ एक्टर्स का नाम महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के कारण विवादों में भी आया. मलयालम सिनेमा के निर्माता और अभिनेता Gopalakrishnan Padmanabhan Pillai जिन्हें दिलीप के नाम से जाना जाता है, उन पर एक्ट्रेस भावना मेनन यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. इसी बीच अब एक और मलयालम अभिनेता पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. हाल ही में अभिनेता, टेलेविजन प्रजेंटर और एबीसी मलयालम यूट्यूब न्यूज चैनल के एमडी गोविंदनकुट्टी (Govindankutty) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

किराए के घर और कार में मॉडल के साथ दुष्कर्म
गोविंदनकुट्टी के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साउथ अभिनेता पर एर्नाकुलम की अभिनेत्री और मॉडल ने 24 नवंबर यानी आज उत्तरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मॉडल ने उनके के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एर्नाकुलम के एडापल्ली (Edappally) स्थित उनके किराए के घर उनके साथ अभिनेता द्वारा कई बार छेड़छाड़ हुई है. न सिर्फ घर बल्कि कार में भी उन्हें साउथ एक्टर ने मोलेस्ट किया था.


शादी के बारे में पूछने पर मॉडल की हुई पिटाई
मॉडल गोविंदनकुट्टी से तब मिली जब वो यूट्यूब चैनल पर एक टॉक शो करने गई थी. शिकायत यह है कि शादी का वादा करने वाले अभिनेता ने मई में एर्नाकुलम में किराए के घर में उस महिला से दो बार बलात्कार किया. उसे एडापल्ली में अपने दोस्त के विला में भी उन्हें दो बार प्रताड़ित किया जा चुका है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब उसने शादी के प्रस्ताव के बारे में पूछा तो अभिनेता ने उसे बेरहमी से पीटा था. तम्मनम से कलूर पहुंचने तक उन्हें कार के अंदर पीटा गया. इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए महिला की मां ने इन्फोपार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

गोविंदपट्टी को हाई कोर्ट से मिला नोटिस
महिला की शिकायत में यह भी कहा गया है कि अभिनेता ने उसे WhatsApp के जरिए केस वापस लेने की धमकी दी. बता दें कि मॉडल की ओर से डीजीपी, मुख्यमंत्री और शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू से शिकायत की गई है. जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) से अभिनेता की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर महिला ने उच्च न्यायालय (High Court) का दरवाजा खटखटाया. एक्ट्रेस की याचिका पर हाईकोर्ट ने भी अभिनेता गोविंदकुट्टी को नोटिस भेजा है.

Share:

Next Post

Demat Account क्या होता है? क्या हैं इसके फायदे, जानें इसे खुलवाने की प्रक्रिया

Sat Dec 24 , 2022
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार अगर आप शेयर मार्केट से स्टॉक खरीदना या बेचना हो तो आपके पास डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है. आजकल हम हर समय डीमैट अकाउंट का नाम सुनते रहते हैं पर कई लोगों को ये पता नहीं होता है कि आखिर ये […]