
– होटल, धर्मशाला के अलावा होस्टलों में डेरा डाला
इन्दौर। जेईई मेन और लीड की परीक्षा में शामिल होने के लिए बाहर के विद्यार्थियों का इंदौर आगमन शुरू हो गया है। इन विद्यार्थियों ने होटल, धर्मशाला के अलावा होस्टलों में डेरा डाल दिया है।
एक तरफ जेईई और नीट की परीक्षा के लिए केंद्र में जमकर राजनीति हो रही है तो दूसरी तरफ विद्यार्थी खुद इनमें शामिल होकर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। देशभर से दोनों परीक्षाओं में 28 लाख के करीब विद्यार्र्र्थी शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी के आने-जाने और ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। परेशानी आने पर 181 टोल फ्री नं. जारी किया है। मार्च में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद शहरभर के होस्टलों में रह रहे हजारों विद्यार्थी अपने घर चले गए थे, मगर अब शहर के होस्टलों में फिर इन विद्यार्थियों के आने से रौनक आ गई है। जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों ने होटल के अलावा सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र की होटल और धर्मशालाएं भी बुक की हैं, इसके अलावा कई विद्यार्थी पहले जिन होस्टलों में रहते थे, वहां वापस पहुंच गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved