img-fluid

MP के सतना जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

April 27, 2025

सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सतना जिले (Satna district) में तालाब में नहाने (Pond bathing) के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना गांव में पहुंची तो घरों में मातम छा गया।

घटना सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमुआ तालाब की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नकैला गांव के अभिजीत रावत (8), अवि रावत (7) एवं प्रिंस रावत (8) अमुआ तालाब में नहाने के दौरान डूब गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव बरामद किए।


इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने की वजह से हुई है। तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीनों ही बच्चे एक-एक कर डूबे हैं। पहले एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा गया। एक-एक कर तीनों पानी में उतरे और तीनों की डूबकर मौत हो गई।

Share:

  • MP: डॉक्टरों को 70 साल की उम्र तक संविदा पर रखने की तैयारी! जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

    Sun Apr 27 , 2025
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भाजपा सरकार (BJP government) वरिष्ठ डॉक्टरों (Senior doctors) को 70 साल की उम्र तक संविदा पर रखने का विचार कर रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved