
जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने धनगवां ब्रिज के पास गांजे की खेप लेकर ग्राहकों को बेचने निकले तीन तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने तीन किलों 9 सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गांजा लेकर उसे बेचने की फिराक में धनगवां ब्रिज के पास घूम रहे है।
सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल ही मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम 40 वर्षीय कमलेश साहू निवासी गोसलपुर, 26 वर्षीय अमन सोनी निवासी चौपड़ा मोहल्ला सिहोरा व 45 वर्षीय कमलेश पटेल निवासी कृष्णा कालोनी दमोहनाका को गिरफ्तार किया। जिनके पास से मिली सफेद बोरी में गांजा भरा हुआ मिला। जो कि तौल करने पर 3 किलों 9 सौ ग्राम कीमती 65 हजार का निकला। पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved